Blog


जानिए क्या है शराब की संपूर्ण समस्या

क्या है शराब की तलब और इससे कैसे करें खुद का बचाव ?

August 9, 2023

958 Views

शराब की लत्त का लगना व्यक्ति के लिए बहुत ही खतरनाक समस्या है, इसलिए जरूरी है की व्यक्ति इसमें न पड़े दूसरी और इस लत्त से व्यक्ति कैसे खुद को बाहर निकाल सकता है, और एक शराबी व्यक्ति के क्या लक्षण, कारण नज़र आते है और इससे हम कैसे उसका बचाव कर सकते है इसके बारे में आज के लेख में बात करेंगे ;

शराब की लत्त क्या है ?

  • लत्त किसी भी चीज की क्यों न हो हमेशा बुरी ही होती है, ठीक वैसे ही बात करें शराब के लत्त की जो अगर किसी व्यक्ति को हो जाए तो उसका बुरा हाल कर देती है। 
  • शराब की लत्त से एक नहीं बल्कि कई जिंदगी बर्बाद होती है। 
  • यदि कोई शराब का आदि हो गया है, तो उसे उसकी लत्त से छुड़ाना काफी मुश्किल से मिलता है। 

शराब की लत्त के लक्षण क्या है ?

  • शराब पीने की आदत पर काबू न कर पाना। 
  • किस भी काम में मन नहीं लगना। 
  • हमेशा बीमार महसूस करना। 
  • हमेशा शराब पीने की तलब का जागना। 
  • शराब की वजह से रिश्ते में गड़बड़ी। 
  • कई बार शराब की वजह से शारीरिक समस्या या शरीर में बहुत से चोट लग जाते है जिसकी वजह से व्यक्ति अपनी याददाश्त भी भूल जाता है।
  • शराब पीने के बाद अजीब सी हरकते करना आदि।

अगर बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से आपके याददाश्त पर असर पड़ा है तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में मानसिक रोग विशेषज्ञ का चयन करना चाहिए।

क्या चरण है शराब की लत्त के ?

शराब की लत्त को तीन चरणों में बाटा गया है, जिनमे से पहला है, प्रारंभिक चरण, माध्यमिक चरण, अंतिम चरण,,

  • बात करें पहले चरण की तो इसमें व्यक्ति की अभी शुरुआत ही होती है शराब की लत्त के तरफ जाने की। और पहले चरण के लत्त में व्यक्ति को अपने इस लत्त का कोई भी असर पता नहीं लगता है। 
  • शराब के मध्य चरण में आप अपने अंदर कई सारे शारीरक बदलाव देखते है। इस चरण में व्यक्ति को कई बीमारियां भी अपने वश में कर लेती है। 
  • शराब की लत्त के अंतिम चरण में व्यक्ति को काफी परेशानी होती है क्युकी इस चरण में व्यक्ति अच्छी तरह से इसका आदि हो जाता है और ऐसे में वो चाह कर भी खुद को बाहर निकालने में सक्षम नहीं हो पाता है।

यदि शराब की लत्त की वजह से अगर व्यक्ति इस बीमारी के खतरनाक चक्कर में पड़ जाए तो इससे बचाव के लिए उन्हें लुधियाना में बेस्ट साइकेट्रिस्ट का चयन करना चाहिए।

शराब से बचाव के तरीके क्या है ?

  • किसी दूसरे काम में खुद को इतना उलझाने की कोशिश करें, ताकि शराब की तरफ मन अग्रसर न हो। 
  • अपनों के साथ जितना हो सके आपको वक्त बिताना चाहिए, ताकि शराब की लत्त का ध्यान ही न रहें। 
  • यदि आपको शराब की लत्त लगे तो ऐसे में आपको शुगर ड्रिंक का सेवन कर लेना चाहिए। 
  • जब भूख लगे तब खाना खाए, और अपने भूख को न मारे, क्युकी अगर आप भूख में खाना नहीं खाएगे तो आप शराब का सेवन करने की और बढ़ सकते है।
  • रोजाना आपको आठ से दस गिलास पानी जरूर पीना चाहिए। 
  • शारीरक व्यायाम का सहारा भी आपको लेना चाहिए, ताकि आप इस लत्त से खुद को बचा सकें।

शराब की लत्त के जोखिम कारक क्या है ?

  • याददाश्त में हानि की समस्या। 
  • आँखों की मांसपेशियों का कमजोर पड़ना। 
  • कमजोरी महसूस करना। 
  • लिवर की बीमारियां। 
  • उच्च रक्त चाप। 
  • डायबिटीज की समस्या। 
  • शिशु संबंधी समस्या। 
  • हड्डियों का पतला होना।
  • दुर्घटनाए। 
  • कैंसर की समस्या।  
  • मासिक धर्म का असमान्य होना आदि। 

सुझाव :

  • यदि आप हद्द से ज्यादा शराब की लत्त की और बढ़ गए है तो इससे बचाव के लिए आपको नशा छोड़ो केंद्र का चयन करना चाहिए।
  • वहीं बहुत ज्यादा नशे की वजह से अगर आप मानसिक रूप से भी परेशान हो गए तो इससे बचाव के लिए आपको मानस हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए।