Blog


Things to consider before consulting a psychiatrist

क्या आप भी करते है चीज़ों को जमा तो हो सकती ओसीडी की समस्या, जानिए क्या है ओसीडी के लक्षण

June 7, 2024

550 Views

जहाँ कुछ महिलाओं को चीज़ें जमा करने की आदत होती है वही की पुरुषों को बार-बार दरवाज़ा चेक करने की,कि  कहीं दरवाज़ा खुला तो नहीं रह गया ? क्या आप भी इस समस्या से गुजर रहे है तो हो सकता है आप भी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (ओसीडी) से पीड़ित हो |

 

मानस हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर राजीव गुप्ता का कहना है की एक आंकड़ों से पता लगा है की पुरषों और महिलाओं दोनों में ही एक ऐसी आदत होती है जो ओसीडी से ग्रस्त होती है | ओसीडी बहुत सामान्य सी मानसिक समस्या है जो दोनों पुरुष और महिलाओं में ही अलग-अलग तरह से प्रभाव डालता है | जिसका रोज़मर्रा काम या फिर पढाई पर काफी गहरा असर पड़ता है | एक रिपोर्ट के अनुसार इस समस्या से ग्रस्त पुरुषों का दर 66 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं का दर 55.6 प्रतिशत है जो की पुरुषों के मुकाबले कम है | 

 

एक्सपर्ट्स ने बताया की इस समस्या से ग्रस्त पुरुषों को चीजें बार-बार चेक करने या फिर उसे गिनने की आदत होती है जैसे कि वह अपने टाई, पेपर क्लिप, रुमाल को बार-बार चेक या गिनते रहते है, वही महिलाएं में ऐसी चीज़ों को जमा करने की आदत होती है जिसका उन्हें भविष्य में कभी ज़रूरत नहीं पड़ती, इसके इलावा वह अपने कमरे और बर्तनो को भी बार-बार साफ़ करती रहती है | 

 

इस समस्या का इलाज करवाना बेहद आवश्यक है, नहीं तो यह आपके रोज़ाना जीवन पर काफी बुरा प्रभाव डाल सकती है | अगर इस समस्या से जुडी कोई भी जानकारी या इलाज करवाना चाहते हो तो आप मानस हॉस्पिटल का चयन कर सकते हो | इस सस्था के सभी डॉक्टर साइकोलॉजिस्ट एक्सपर्ट है |