Blog


मानसिक-रोग-ने-किया-परेशान-तो-मनोचिकित्सक-का-करें,-चुनाव

यदि नींद न आने और चिंता की समस्या से हैं परेशान, साइकेट्रिस्ट से जाने इसका इलाज!

March 18, 2023

1470 Views

Psychiatrist: कौन होते हैं साइकेट्रिस्ट (मनोचिकित्सक)?

० साइकेट्रिस्ट या मनोचिकित्सक वो होते है जिनके पास मानसिक बीमारी का इलाज करने के लिए प्रमाणित डिग्री होने के साथ उन्हें मानसिक स्वास्थ्य का ज्ञान भी होता हैं | 

० तो वही एक अच्छे मनोचिकित्सक को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की गहरी समझ होती है। ऐसा       

   इसलिए है, क्युकि उसने मनोविज्ञान में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की होती है। 

० अच्छा मनोचिकित्सक वो होता है, जिनके पास विभिन्न प्रकार के मानसिक विकारों का निदान करने के     

   गुण होते हैं, जैसे सिज़ोफ्रेनिया, डिप्रेशन,  बायोपोलर डिसॉर्डर, और नशे की लत जैसी बीमारियों का     

    साइकेट्रिस्ट या मनोचिकित्सक इलाज करते हैं।      

  ० बता दे कि मनोचिकित्सक मनोरोग संबंधी दवा लिख सकते हैं, शारीरिक परीक्षण भी कर सकते हैं,  प्रयोगशाला                        

      परीक्षणों और विद्युतमस्तिष्कलेख को निर्धारित कर सकते हैं |   

मनोचिकित्सक डॉक्टर (Psychiatrist) का काम क्या है ?

० मनोचिकित्सक में डॉक्टर का पहला काम ये है कि उसे अपने मरीज़ की बातो से उसकी परेशानी का पता लगाना हैं । 

० तो वही ये डॉक्टर मानसिक, भावात्मक और व्यवहार संबंधी विकारों के निदान, उपचार और रोकथाम पर भी ध्यान   देते हैं। 

० अपने इस कार्य में माहिर होने की वजह से ही, इन्हे मनोचिकित्सक के डॉक्टर के नाम से जाना जाता हैं। 

लक्षण क्या हैं मानसिक रोग के ?

निम्न लक्षणों से हम इस बीमारी का पता लगा सकते हैं……,,,

० हर समय उदास रहना |

० बहुत चिंता या भय होना। 

० पारिवारिक और सामाजिक लोगो से दूरी |

० शरीर में थकान और ऊर्जा में कमी महसूस करना। 

सुझाव :

 

यदि आप मानसिक रोग से परेशान हैं तो बेस्ट साइकेट्रिस्ट लुधियाना, मानसिक रोग विशेषज्ञ पंजाब से मिलें और अपनी परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पाए।  

मानसिक रोग से बचने के घरेलु और डॉक्टरी इलाज :

गौरतलब है कि मनोचिकित्सा के उपचार के लिए केन्द्र और जिला सरकार भी पहल कर रही हैं, जिसके फलस्वरूप वो मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जगह-जगह खोल रहे है । जो लोग इस इलाज को करवाने में असमर्थ है सरकार उनकी मदद भी करेगी | 

तो वही निम्न बातों को ध्यान में रख कर आप मानसिक रोग से खुद को बचा सकते हैं………….,,,

  • खुद के अंदर आने वाले परिवर्तन पर ध्यान रखें। 
  • प्राकृतिक वातावरण में रहे। 
  • नशें से दूर रहें। 
  • अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाए। 
  • लक्षण पता चलने पर इसे नज़रअंदाज़ न करें। 
  • डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन समय सर करें। 

मानसिक रोग के इलाज में खर्चा कितना आता हैं :

० यदि आप मानसिक रोग का इलाज किसी चिकित्सालय में करवाते है, तो उसका खर्चा वहां की सुविधा और इलाज से    सम्बन्धी मशीनों के हिसाब से पड़ता हैं। 

० दूसरा इस इलाज की जाँच के लिए काउंसलिंग की जाती है। जिसके बाद 40 से 45 मिनट का एक सेशन (सत्र ) होता                           

   है और इस सत्र में मानसिक रोग से जुड़े रोगियों से बात की जाती है…. और उनसे इस सत्र में शामिल होने के              

    1,000-3,000 रुपये लिए जाते हैं। 

० तो वही काउंसलिंग और थेरेपी के असर के लिए अमूमन 20-30 सेशन लगते हैं.तो इस सेशन के हिसाब से आप   

     अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसके इलाज में खर्च कितना आएगा   

निष्कर्ष :

अंत आपसे यही अनुरोध हैं कि अगर आप मानसिक परेशानी से जूझ रहे है तो,,, बिना समय गवाए किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाए या अगर आप लुधियाना में आए है या फिर रहते हैं तो Manas hospital जरूर आए और इस बीमारी के बारे में यहाँ के अनुभवी चिकित्सक डॉ. अक्षत महाजन और डॉ. अंशुल महाजन (सलाहकार मनोचिकित्सक) से बात-चीत कर, अपनी परेशानी का हल साथ ले जाए |