डॉक्टर अक्षित महाजन ने जाने क्या होता है एंग्जायटी डिसऑर्डर ?
मानस हॉस्पिटल के सीनियर सायकार्टिस्ट डॉक्टर अक्षित महाजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की एंग्जायटी डिसऑर्डर एक ऐसी समस्या है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के हमेशा मन में किसी न किसी बात का डर रहता है, जिससे अक्सर पैनिक अटैक भी कहा जाता है | अब अगर बात करें की एंग्जायटी के मुख्य लक्षण कौन से है तो, जब भी उनके पास एंग्जायटी से पीड़ित व्यक्ति इलाज के लिए आता है, वह हमेशा एक ही समस्या की शिकायत करता है वह है मूड का बार-बार परिवर्तन होना जैसे की चिड़चिड़ापन आना, गुस्सा का जल्दी आना और घबराहट होना |
लेकिन कई मामलों में स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है की इससे पीड़ित व्यक्ति शरीर अचानक से कंप-कपाने लग जाता है, साँस लेने में तकलीफ होने लग जाती है और छाती में तीव्र दर्द होने लग जता है | इसके अलावा कई बार मरीज़ शरीर में आई कमज़ोरी की भी शिकायत करने लग जाता है और ठीक से अपनी नींद को पूरी नहीं कर पाता है | ऐसे स्थिति को नज़र-अंदाज़ करना समझदारी वाली बात बिकुल नहीं है, इसलिए एंग्जायटी डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति को अपना सही समय इलाज करवाना बेहद ज़रूरी होता है, क्योंकि स्थिति गंभीर होने इस समस्या के परिणाम घातक सिद्ध हो सकते है | इसलिए लक्षणों का पता लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपनी स्थिति की अच्छे से जांच करवाएं, ताकि सही समय पर इलाज मिलने से आप एंग्जायटी डिऑर्डर से पड़ रहे प्रभाव को कम कर सके |
इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर अक्षित महाजन भारत के बेहतर सायकार्टिस्ट में से एक है, जो इस समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही मानस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक कराएं | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी सीधा संपर्क कर सकते है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप मानस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |