जानें, बच्चों के आईक्यू टेस्ट पर कैसे निर्भर हैं पूरी ज़िन्दगी?
लुधियाना में आईक्यू टेस्ट के लिए बेस्ट साइकेट्रिस्ट का करें चुनाव!
बच्चों के आईक्यू टेस्ट के लिए बेस्ट साइकेट्रिस्ट का करें चुनाव!
मानस अस्पताल (लुधियाना): ज़िन्दगी के पड़ाव में छोटे से लेकर बढ़े काम को करने के लिए आपको हर मोड़ पर एक अच्छे आईक्यू की जरूरत होती है, आपकी ज़िन्दगी में सही फैसले लेने के लिए। तो आज के इस लेखन में हम बच्चों के आईक्यू टेस्ट के बारे में ही बात कर इनका प्रस्तुतिकरण निम्न में करेंगे…
आईक्यू टेस्ट क्या हैं ?
आईक्यू टेस्ट दिमाग से जुड़ा हुआ एक टेस्ट होता हैं, जिनका वर्णन हम निम्न में प्रस्तुत कर रहें हैं ;
- आईक्यू टेस्ट वो होता हैं जिससे ये पता चलता है कि हमारे दिमाग की सोचने और समझने की क्षमता कितनी है किसी चीज को लेकर। तो वहीं बता दे कि आईक्यू का स्तर पूरी उम्र एक समान ही रहता हैं।
- यदि हमारा दिमाग किसी चीज को जल्दी से पकड़ नहीं पाता तो इस अवस्था में हम आईक्यू टेस्ट का सहारा लेते हैं।
आईक्यू टेस्ट के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आप बेस्ट साइकेट्रिस्ट लुधियाना से संपर्क करें।
क्या आईक्यू टेस्ट करवाना सही हैं ?
आईक्यू टेस्ट करवाना सही है या गलत इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
- कुछ लोगो को लगता होगा कि आईक्यू टेस्ट करवाना सही हैं, लेकिन आपको बता दे कि आईक्यू का टेस्ट करवाना बिल्कुल गलत हैं।
- अगर कोई माता-पिता या किसी स्कूल की संस्था में बच्चे का आईक्यू लेवल चेक किया जा रहा है तो वह बिल्कुल गलत है। क्युकि दिमाग हर एक का अपने हिसाब से सही ही काम करता हैं इसलिए आपको ऐसा करने से खुद को भी रोकना चाहिए और यदि कोई और ऐसा कर रहा हैं तो उसे भी रोके।
आईक्यू टेस्ट करवाना सही हैं या गलत इससे जुडी शंका को दूर करने के लिए आप मानसिक रोग विशेषज्ञ पंजाब का चुनाव करें।
एक स्वस्थ आईक्यू लेवल कितना होना चाहिए ?
- एक सामान्य और स्वस्थ आईक्यू लेवल की बात करे तो ये 90 से 110 के बीच में होता है।
- तो वहीं यदि आईक्यू लेवल 125 से 130 हो तो व्यक्ति को होशियारों की पंक्ति में गिना जाता है। वैसे 150 तक आईक्यू हो सकता है। अगर किसी का आईक्यू लेवल 70 से कम है तो उसको मेंडल रिटारटेशन (मानसिक मंदता) के वर्ग में रखा जाता हैं।
क्या आईक्यू लेवल को बढ़ाया जा सकता हैं ?
बिल्कुल बढ़ाया जा सकता हैं बस उसके लिए आपको निन्मलिखित बातों को ध्यान में रखने की जरूरत पड़ सकती हैं, जैसे ;
- आप अपनी दिनचर्या में बदलाव कर रोजमर्रा के कार्यो को अलग तरीके से करें।
- मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप में रखने के लिए ध्यान करें।
- मस्तिष्क के थक जाने पर अपनी नींद को अच्छे से ले।
- इसके इलावा आप हमेशा कुछ नया करें।
- ज्यादा से ज्यादा पहेलियों को हल करें।
- ज्यादा से ज्यादा पढ़े खास कर विज्ञान और गणित को।
निष्कर्ष :
यदि आपको ये जानना हैं कि आईक्यू लेवल को और कैसे बढ़ा सकते हैं तो इसके लिए आप मानस हॉस्पिटल का चुनाव करें। कई बार आपको आईक्यू टेस्ट की जरूरत भी पड़ सकती हैं यदि आपका आईक्यू लेवल 70 से कम हो तो। वहीं बात करें इस हॉस्पिटल की तो आपको यहाँ पर आईक्यू लेवल को बढ़ाने के लिए किस तरह के खान-पान की जरूरत होती हैं वो भी आपको यहाँ के अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा बताया जाएगा।
तो वही अगर आप आईक्यू टेस्ट करवाने के बारे में सोच रहे है तो किसी अच्छे क्लिनिक या हॉस्पिटल का चुनाव करें।