Blog


डॉक्टर राजीव गुप्ता से जाने हीरोइन एडिक्शन से छुटकारा पाना क्यों होता है इतना मुश्किल ?

डॉक्टर राजीव गुप्ता से जाने हीरोइन एडिक्शन से छुटकारा पाना क्यों होता है इतना मुश्किल ?

September 4, 2024

88 Views

मानस हॉस्पिटल के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया की वह पिछले 15 सालों से हीरोइन एडिक्शन से पीड़त मरीज़ों का स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | हेरोइन एडिक्शन को पूरे विश्व भर में सबसे खतरनाक एडिक्शन में से एक माना जाता है | इसके 2-3 ऐसे कारण है, जो इस एडिक्शन को विश्व का सबसे खतनाक एडिक्शन बनाती है | उदाहरण के तौर पर बात करें तो हर व्यक्ति के दिमाग में एक तरह का रासानियक पदार्थ मौजूद होता है, जो न्यूरोट्रांसमीटर का कार्य करता है, जिसे डोपामाइन के नाम से जाना जाता है, वह व्यक्ति के दिमाग में हैप्पी मॉलेक्यूल की तरह काम करते है | 

जब भी व्यक्ति अपनी पसंद का खाना खाता है या फिर बहुत उत्साहित होता है या फिर यौन संबंध बनाता है तो इससे डोपामाइन का स्तर चरम तक पहुंच जाता है, जो की किसी भी व्यक्ति के लिए काफी अच्छी बात होती है, लेकिन अगर यही खुशी उस व्यक्ति कोई गलत काम करने में या फिर कुछ गलत सेवन करने में मिल रही है तो इसकी वजह से उस व्यक्ति को  वह करने में या फिर उस चीज़ को सेवन करने की लत्त लग है |   

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसकी अलावा आप मानस हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

इस संस्था के सीनियर सायकार्टिस्ट डॉक्टर राजीव गुप्ता दीएडिक्शन में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 15 सालों से पीड़ित व्यक्तियों का सटीक रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही मानस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |