Blog


कब करें न्यूरोसाइकियाट्री और न्यूरोलॉजी का चयन

जानिए न्यूरोसाइकियाट्री व न्यूरोलॉजी के बीच अंतर व इनके रोग कौन-कौन से है ?

July 14, 2023

538 Views

एक न्यूरोलॉजी और न्यूरोसाइकियाट्री के बीच अंतर के साथ हम आज के लेख में बात करेंगे की ये कौन सी बीमारियों का इलाज करते है और साथ ही इनका चयन हमे कब करना चाहिए। तो शुरुआत करते है आज के आर्टिकल की और जानते है इन दोनों के बीच अंतर के बारे में ;

कौन होते है न्यूरोसाइकियाट्री ?

  • न्यूरोसाइकियाट्री जिसे ऑर्गेनिक साइकियाट्री के रूप में भी जाना जाता है, और साथ ही न्यूरोसाइकियाट्री आपके शरीर के अंदर की जाँच करते हैं और अक्सर आपके न्यूरोलॉजिकल नेटवर्क और मस्तिष्क की रासायनिक संरचना की जांच भी करते हैं । वही यह सामान्य वयस्क मनोरोग की एक उप-विशेषता है जो मानसिक स्वास्थ्य और इससे संबंधित रोगों के ज्ञान के साथ एकीकृत होती है।
  • मानसिक स्वास्थ्य उपचार करने वाले फार्मा पेशेवर न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट कहलाते है क्योंकि वे न्यूरोलॉजिकल जांच, साइकोमेट्रिक अध्ययन और बहुत कुछ करते है।

न्यूरोसाइकियाट्री कौन-कौन से विकारों का इलाज करते है ?

न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट कुछ विकारों जैसे कि पार्किंसंस, डिमेंशिया, सिज़ोफ्रेनिया, सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटनाओं या सिर की चोटों के मूल्यांकन के लिए कुछ अतिरिक्त जांच भी करते है।

यदि आप भी उपरोक्त समस्याओं का सामना कर रहें है तो इससे बचाव के लिए आप लुधियाना में बेस्ट साइकेट्रिस्ट का चयन भी कर सकते है।

न्यूरोलॉजिस्ट कौन होते है ?

  • न्यूरोलॉजी तंत्रिका तंत्र के विकारों के आकलन, निदान और उपचार पर केंद्रित होते है। वही इन्हें माइग्रेन, पुराने सिरदर्द, नींद संबंधी विकार या मिर्गी या एमएस जैसे अन्य तंत्रिका संबंधी विकारों के इलाज के लिए बुलाया जा सकता है। वे मुख्य रूप से दवा के साथ, तंत्रिका संबंधी विकारों के हस्तक्षेप और उपचार पर ध्यान केंद्रित करते है।
  • न्यूरोलॉजिस्ट उन लोगों का भी इलाज कर सकते हैं जिनके मस्तिष्क को क्षति हुई है, जैसे कोई व्यक्ति जो कार दुर्घटना में रहा हो या सिर में चोट लगी हो। वे किसी मरीज की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए उसका परीक्षण और निदान करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग भी करते हैं।

न्यूरोलॉजिस्ट कौन-कौन सी बीमारियों को दूर करते है ?

  • सिर में दर्द की समस्या। 
  • मिर्गी के दौरे का पड़ना। 
  • अल्जाइमर रोग और मनोभ्रंश की समस्या। 
  • डिप्रेशन की समस्या। 
  • मस्तिष्क में किसी प्रकार का आघात। 
  • ध्यान आभाव विकार। 
  • भोजन विकार। 
  • अनियंत्रित क्रोध की समस्या आदि

दिमाग संबंधी विकारों से यदि आप भी परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में मानसिक रोग विशेषज्ञ का चयन करना चाहिए।

मानसिक विकास के लिए बेस्ट हॉस्पिटल ?

यदि आप या आपके करीबियों में से कोई है जो मानसिक परेशानियों या सिर में चोट लगने की वजह से काफी परेशान है तो उसके बचाव के लिए आपको मानस हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए। वही बता दे की इस हॉस्पिटल में अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों के द्वारा आपका इलाज व आपकी जाँच काफी अच्छे से की जाती है। 

निष्कर्ष :

उपरोक्त लेख में हमने न्यूरोसाइकियाट्री और न्यूरोलॉजिस्ट के बारे में आपको बताया है तो अगर आपको भी उपरोक्त में से कोई परेशानी दिमाग संबंधी आए तो इसके लिए आप समय रहते डॉक्टरों का चयन जरूर से करें। वही दिमाग का सही रहना बहुत जरूरी है क्युकि इस के ऊपर ही हमारे समस्त शरीर की कार्य प्रणाली टिकी होती है।