Blog


पदार्थ उपयोग विकार क्या है, इसके मुख्य कारण, लक्षण और कैसे किया जाता है इलाज ?

September 19, 2024

239 Views

नशीली पदार्थों का लत लगने को पदार्थ उपयोग विकार भी कहा जाता है | पदार्थ उपयोग विकार एक किस्म की ऐसी बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति के मानसिक स्थिति और व्यवहार दोनों ही काफी प्रभावित हो जाती है | इस समस्या में पीड़ित अवैध दवाइयों या फिर वैध दवाओं का अनियंत्रित रूप से सेवन करना लग जाता है, जैसे की शररब, निकोटिन, मर्ज़ियुआना आदि पदार्थ, जो ड्रग्स में शामिल होते है | जब किसी व्यक्ति को इन नशीली पदार्थों की लत लग जाती है तो इसे नुक़सान होने के बावजूद भी वह व्यक्ति इस पदार्थों का सेवन करना जारी रखता है | 

 

मानस हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजीव गुप्ता का यह कहना है की ज्यादातर मामलों इस नशीली पदार्थों का उपयोग सामाजिक परिस्थितियों से मनोरंजनात्मक के लिए शुरू किया जाता है |  जिस वजह से वह व्यक्ति इन पदार्थों का उपयोग अधिक बार करने लग जाते है | दूसरों के लिए विशेष रूप से उन्हें नशीली पदार्थों की लत तब लगती है, जब निर्धारित किये गए दवाओं को वह अनियमित रूप से, बाहर कहीं से प्राप्त कर सेवन करने लग जाते है |  

 

एक व्यक्ति को नशे की लत लगने का जोखिम, नशीली पदार्थों के असर होने पर निर्भर करता है | कुछ दवाएं भी होती है जैसे की दर्द निवारक, जिसके एक बार सेवन करने बाद व्यक्ति उस दवा का आदि हो जाता है और जल्द ही उस व्यक्ति को उस दवा की लत लग जाती है | जैसे-जैसे समय निकलता रहता है, नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति नशीली पदार्थों की खुराक को  दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहता है | धीरे-धीरे उस व्यक्ति को ऐसा लगने लग जाता है की वह अब उस नशीली पदार्थों के बिना नहीं रह सकता | जब वह व्यक्ति नशे की लत को बंद करने का प्रयास करता है तो उसके लालसा और तीव्रता से बढ़ने लग जाती है और उस व्यक्ति को ऐसा लगने लग जाता है की उसके शरीर कोई बीमारी से गुजर रहा है, जिसे वापसी के लक्षण भी कहा जाता है | आइये जानते है पदार्थ उपयोग विकार के प्रमुख लक्षण कौन से है :- 

पदार्थ उपयोग विकार के प्रमुख लक्षण

 

  • इससे पीड़ित व्यक्ति को ऐसा लगता है की उसे इन नशीली दवाओं का नियमित रूप से उपयोग करना जारी रखना है | 
  • बार-बार नशीली पदार्थों का सेवन करने लालसा रखना 
  • समय के साथ-साथ समान प्रभाव को पाने के लिए अधिक नशीली दवाओं का सेवन करना 
  • नशीली दवाओं में अधिक खर्च करना, भले ही वह व्यक्ति उसे वहन करने के सक्षम न हो | 
  • इस बात को बार-बार सुनिश्चित करना की उसके पास हमेशा नशीली दवाओं की आपूर्ति बरकरार रहे | 
  • नशीली दवाओं का उपयोग को बंद करने में विफल होना 
  • दवाओं का उपयोग बंद करने के बाद ऐसा प्रतीत होना की शरीर बीमार हो गया है | 
  • नशीली दवाओं से शरीर पर नुकसान पहुंचाने के बावजूद भी, इस दवाओं के उपयोग जारी रखना | 

 

नशीली पदार्थों के उपयोग करने के बाद इनके लक्षणों की पहचान कैसे करें ? 

 

नशीली पदार्थों के सेवन करने के बाद इसके लक्षण नशीली पदार्थों के प्रकार पर ही आधारित होते है, क्योंकि हर नशीली दवाओं के लक्षण और संकेत भिन्न-भिन्न प्रकार के होते है | जैसे की :- 

 

  1. जो व्यक्ति कोकीन का उपयोग करता है, उनमें निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते है :- 

 

  • तीव्र और अस्पष्ट रूप से भाषण देना 
  • चिड़चिड़ापन या फिर चिंता में रहना 
  • वजन के घटने के साथ-साथ मतली और उल्टी की समस्या होना    
  • हृदय की गति का बढ़ना 
  • रक्तचाप की समस्या 
  • शरीर के तापमान में परिवर्तन आना आदि      

 

  1. जो व्यक्ति क्लब ड्रग्स का उपयोग करता है, उनमें निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते है :-

 

  • पागलपन 
  • व्यवहार में परिवर्तन आना 
  • मांसपेशियों का ऐंठना
  • दांतों को आपस में भींचना 
  • चेतना की कमी 
  • हृदय की गति में वृद्धि आना 
  • रक्तचाप के स्तर का बढ़ना आदि

 

  1. जो व्यक्ति इनहेलेंट का उपयोग करता है, उनमें निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते है :-

 

  • नशे में धुत होकर ऊट-पटांग व्यवहार करना 
  • चक्कर आना 
  • मतली और उल्टी आना 
  • अनियमित दिल की धड़कन का बढ़ना 
  • झटके 
  • नाक और मुंह के आसपास दाने का उत्पन्न होना आदि

 

  1. जो व्यक्ति दर्द निवारक दवाओं  का उपयोग करता है, उनमें निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते है :-

 

  • दर्द का एहसास कम होना
  • अवसाद 
  • अस्पष्ट भाषण देना 
  • कब्ज की समस्या 
  • भ्रम में जीना 
  • बहती नाक या फिर नाक में घाव बनना 
  • सुई के निशान, जहाँ उस व्यक्ति ने नशीली दवाओं को इंजेक्शन के माध्यम से इंजेक्ट किया है आदि | 

डॉक्टर के पास कब जाएं ? 

 

यदि आपका कोई भी परिजन अनियमित रूप से ड्रग्स का सेवन कर रहा है,जिसे वह अब नियंत्रण नहीं कर पा रहा है और  उसे कई तरह की समस्या से सामना करना पड़ रहा है तो बेहतर यही है की तुरंत आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं और अपने परिजन का इलाज करवाएं | यदि स्थिति काफी गंभीर हो गयी है तो इस समस्या का इलाज करने में मानस हॉस्पिटल आपकी पूर्ण रूप से मदद  कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर राजीव गुप्ता डीएडिक्शन में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 15 सालों से ड्रग्स एडिक्ट से पीड़ित व्यक्ति का नशा छुड़ाने में मदद कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही इसलिए मानस हॉस्पिटल नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |